भूकंप के झटके से दो मकान गिरे
नावकोठी. प्रखंड में 12 मई को आये भूकंप के कारण वृंदावन निवासी विनो यादव तथा फंटूस यादव के ईंट-खपरैल के घर गिर गये. भूकंप को लेकर लोगों में दूसरे दिन भी दहशत बना रहा. कई लोग अब भी डर के मारे घर के अंदर प्रवेश नहीं कर रहे हैं.
नावकोठी. प्रखंड में 12 मई को आये भूकंप के कारण वृंदावन निवासी विनो यादव तथा फंटूस यादव के ईंट-खपरैल के घर गिर गये. भूकंप को लेकर लोगों में दूसरे दिन भी दहशत बना रहा. कई लोग अब भी डर के मारे घर के अंदर प्रवेश नहीं कर रहे हैं.