भत्ता नहीं मिलने से जनप्रतिनिधियों में आक्रोश
भगवानपुर . भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कचहरी सरपंच, पंच, उपसरपंच एवं ग्राम पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, वार्ड सदस्यों को सरकार द्वारा मिलनेवाली भत्ता नहीं मिलने से उनमें आक्रोश है. ग्राम कचहरी सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुर्तुजा आलम, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड कार्यालय को जिले से […]
भगवानपुर . भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कचहरी सरपंच, पंच, उपसरपंच एवं ग्राम पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, वार्ड सदस्यों को सरकार द्वारा मिलनेवाली भत्ता नहीं मिलने से उनमें आक्रोश है. ग्राम कचहरी सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुर्तुजा आलम, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड कार्यालय को जिले से इस मद में आवंटन प्राप्त होने के बावजूद प्रखंड के कर्मियों द्वारा टाल-मटोल किया जा रहा है. इस समस्या से दुखी सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुर्तुजा आलम ने बताया कि एक सप्ताह में भत्ता राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा, तो सभी सरपंच, पंच, उपसरपंच प्रखंड मुख्यालय पर धरने पर बैठ जायेंगे. इधर, बीडीओ रवि रंजन ने कहा कि एक सप्ताह में सभी सरपंच, मुखिया, वार्ड सदस्य के खाते में राशि भेज दी जायेगी.