3807 आवेदनों में 2627 आवेदन स्वीकृत

गढ़पुरा.फसल क्षतिपूर्ति के लिए कुल 3807 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त आवेदनों में 2627 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं. 1180 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है. कृषि समन्वयक संजय कुमार ने बताया कि 1007 किसानों के खाते में एडवाइस के माध्यम से 79 लाख, 88 हजार, सात सौ, 87 रुपये डाले जा रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 6:03 PM

गढ़पुरा.फसल क्षतिपूर्ति के लिए कुल 3807 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त आवेदनों में 2627 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं. 1180 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है. कृषि समन्वयक संजय कुमार ने बताया कि 1007 किसानों के खाते में एडवाइस के माध्यम से 79 लाख, 88 हजार, सात सौ, 87 रुपये डाले जा रहे हैं. अस्वीकृत आवेदन होने पर किसानों में आक्रोश है. भाकपा के राजेंद्र सहनी, विपिन सिंह, विश्वंभर प्रसाद समेत कई नेताओं ने रद्द आवेदनों में सुधार करने की मांग की.