अनिश्चितकालीन धरना शुरू
तेघड़ा(नगर). निपनियां गुप्ता बांध पर बसे लोगों का पेपर पूरा कर मंत्रालय को भेजने, फरदी, सिफिल पर बसे लोगों को परचा एवं परचाधारियों को दखल-कब्जा करने का तिथि निर्धारित करना, फुलवडि़या-2 एवं शोकहरा में स्थायी जलनिकासी व्यवस्था तथा महादलितों को भूमि उपलब्ध कराने की मांग सहित कई समस्याओं को लेकर भारतीय उपभोक्ता संरक्षण समिति के […]
तेघड़ा(नगर). निपनियां गुप्ता बांध पर बसे लोगों का पेपर पूरा कर मंत्रालय को भेजने, फरदी, सिफिल पर बसे लोगों को परचा एवं परचाधारियों को दखल-कब्जा करने का तिथि निर्धारित करना, फुलवडि़या-2 एवं शोकहरा में स्थायी जलनिकासी व्यवस्था तथा महादलितों को भूमि उपलब्ध कराने की मांग सहित कई समस्याओं को लेकर भारतीय उपभोक्ता संरक्षण समिति के बैनर तले डॉ संजीव कुमार भारती के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हुआ. वक्ताओं ने कहा कि अधिकारियों की टाल-मटोल नीति से आम जनता परेशान है. मांगों को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन किया गया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया. धरनार्थियों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.