मेहा में ऋण वसूली शिविर लगा

बलिया. डंडारी प्रखंड क्षेत्र के मेहां गांव में बुधवार को एसबीआइ शाखा, डंडारी के द्वारा ऋण वसूली शिविर का आयोजन किया गया. 50 हजार रुपये ऋण की वसूली की गयी. एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक निर्मल कुमार ने कहा कि अल्प अवधि में ऋण ससमय जमा करने पर वैसे किसानों को ब्याज दर में तीन फीसदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:03 PM

बलिया. डंडारी प्रखंड क्षेत्र के मेहां गांव में बुधवार को एसबीआइ शाखा, डंडारी के द्वारा ऋण वसूली शिविर का आयोजन किया गया. 50 हजार रुपये ऋण की वसूली की गयी. एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक निर्मल कुमार ने कहा कि अल्प अवधि में ऋण ससमय जमा करने पर वैसे किसानों को ब्याज दर में तीन फीसदी कटौती का लाभ मिलेगा. साथ ही नये स्केल ऑफ फिनांस में 10 प्रतिशत ऋण राशि की बढ़ोतरी प्रत्येक वर्ष की जायेगी. शाखा प्रबंधक राजू कुमार सिंह ने भी अन्य ऋण सुविधाओं की जानकारी दिया.शिविर में ग्राहक सेवा केंद्र के मनीष कुमार,मधुकांत चौधरी, देवेंद्र चौधरी, रघुवंश चौधरी सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.