सेविका चयन में धांधली का आरोप
बखरी(नगर). बखरी प्रखंड के परिहारा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-99 पर हुई आमसभा के माध्यम सेविका चयन में धांधली का आरोप लगाया गया है .इस संबंध में एक आवेदिका धर्मेंद्र कुमार की पत्नी सीमा कुमारी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर जांच उपरांत अवैध चयन को रद्द करवाने की गुहार लगायी है. आवेदन में सीमा ने […]
बखरी(नगर). बखरी प्रखंड के परिहारा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-99 पर हुई आमसभा के माध्यम सेविका चयन में धांधली का आरोप लगाया गया है .इस संबंध में एक आवेदिका धर्मेंद्र कुमार की पत्नी सीमा कुमारी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर जांच उपरांत अवैध चयन को रद्द करवाने की गुहार लगायी है. आवेदन में सीमा ने कहा कि जिस अभिलाषा कुमारी का चयन सेविका के पद पर किया गया है.वह वार्ड संख्या-12 में केंद्र संख्या-100 पर सहायिका के पद पर पूर्व में कार्यरत थी.जब वार्ड संख्या-13 में सेविका पद की बहाली निकला.तो अभिलाषा ने उक्त वार्ड का आवासीय संलग्न कर बहाल हो गई.इस संबंध में सीडीपीओ मुक्ता मोहिनी ने बताया कि चयन नियानुकूल किया गया है. चयनित अभ्यर्थी के आवासीय प्रमाण पत्र वार्ड संख्या-13 का बना हुआ है.