सेविका-सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन
तस्वीर-बीडीओ का घेराव करते सेविका-सहायिका तस्वीर-2मंसूरचक. प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजना कुमारी की कार्यप्रणाली से परेशान आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का आक्रोश प्रखंड कार्यालय पर देखा गया. सेविका, सहायिका को मानदेय नहीं दिये जाने, केंद्र संचालन हेतु तीन माह से मकान किराया का भुगतान नहीं करने, पोषाहार बंद करवाने जैसी अन्य समस्याओं को लेकर सेविका-सहायिका […]
तस्वीर-बीडीओ का घेराव करते सेविका-सहायिका तस्वीर-2मंसूरचक. प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजना कुमारी की कार्यप्रणाली से परेशान आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का आक्रोश प्रखंड कार्यालय पर देखा गया. सेविका, सहायिका को मानदेय नहीं दिये जाने, केंद्र संचालन हेतु तीन माह से मकान किराया का भुगतान नहीं करने, पोषाहार बंद करवाने जैसी अन्य समस्याओं को लेकर सेविका-सहायिका ने बीडीओ को कार्यालय गेट में प्रवेश नहीं करने दिया. मुख्य द्वार पर ही बीडीओ डॉ श्री चौधरी को दो घंटा तक घेराव किया गया.सेविका,सहायिका ने बतायी कि सीडीपीओ भगवानपुर व मंसूरचक प्रखंड के पदभार में है.कर्मियों का कहना था कि 11 अप्रैल 2015 से ही सीडीपीओ मंसूरचक से अनुपस्थित रह रही है.बीडीओ डॉ श्री चौधरी आक्रोशित आंदोलनकारियों को दो घंटा तक समझाते हुए उनकी मांग पत्र को जिलाधिकारी के पास शीघ्र भेजने का आश्वासन दिया. इसके बाद सेविका,सहायिका की गुस्सा शांत हुआ.तब बीडीओ अपने कार्यालय गये.पूर्व प्रमुख शिव कुमार चौधरी ने उक्त आंदोलन का समर्थन करते हुए बताया कि सेविका, सहायिका को मानदेय नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी का संकट है.