7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… और झूम उठे बालू व्यवसायी

एक साथ बालू से लदे 16 ट्रकों को लोड कर उच्च क्षमतावाला पानी जहाज सिमरिया गंगा घाट के प्लेटफॉर्म पर पहुंचानाव के सहारे भूसा ढुलाई शुरूतस्वीर-16 ट्रक लोड करनेवाला जहाज तस्वीर-15तस्वीर-नाव से लाया जा रहा भूसा तस्वीर-16बीहट ़ बुधवार को एक साथ 16 बालू से लदे ट्रकों को लोड कर उच्च क्षमतावाले पानी जहाज अमिति-3 […]

एक साथ बालू से लदे 16 ट्रकों को लोड कर उच्च क्षमतावाला पानी जहाज सिमरिया गंगा घाट के प्लेटफॉर्म पर पहुंचानाव के सहारे भूसा ढुलाई शुरूतस्वीर-16 ट्रक लोड करनेवाला जहाज तस्वीर-15तस्वीर-नाव से लाया जा रहा भूसा तस्वीर-16बीहट ़ बुधवार को एक साथ 16 बालू से लदे ट्रकों को लोड कर उच्च क्षमतावाले पानी जहाज अमिति-3 बाजे सिमरिया गंगा घाट स्थित प्लेटफॉर्म के किनारे लगा. जहाज पहुंचते ही बालू व्यवसायी झूम गये. बालू व्यवसायी से जुड़े लोगों ने बताया कि व्यावसायिक दृष्टिकोण से नयी व्यवस्था के तहत कम समय में तेजी से बालू की ढुलाई अधिक फायदेमंद साबित होगी. साथ ही साथ बाजार मूल्य में बालू की उपलब्धता से कीमत पर लगाम लगेगा. विदित हो कि राजेंद्र पुल के सड़क मार्ग पर रोज-रोज के जाम से त्रस्त बालू व्यवसायियों ने गंगा नदी के रास्ते बालू ढुलाई का नायाब रास्ता ढ़ंूढ निकाला है. सर्वप्रथम नाव के सहारे बालू की ढुलाई शुरू की गयी थी. फिर एक साथ 10 बालू लोड ट्रक करने की क्षमता वाला जाकीर हुसैन नाम जहाज लाया गया, लेकिन वह भी जरूरत से कम पड़ गया. नतीजा ट्रक वालों को कई दिनों तक इंतजार करते हुए लाइन में लगा देख कर एक साथ 16 ट्रकों को लोड करने की उच्च क्षमता वाला अमिति-3 जहाज को कोलकाता से मंगवाया गया, जिसे एक अन्य नारायण-1 नामक जहाज की सहायता से खींचा जाता है. दूसरी ओर बालू व्यवसायियों की देखा-देखी अब भूसा ढुलाई शुरू कर दी है. हाथीदह छोर से भूसा लाद कर सिमरिया गंगा घाट किनारे लाया जा रहा है. फिर ट्रैक्टर की सहायता से उसकी ढुलाई शुरू हो जाती है. इस दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है. प्रशासन की अनदेखी किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें