अब पांच का स्टांप 15 रुपये में मिलेगा
बेगूसराय(कोर्ट). अब आम जनों को पांच रुपये का स्टांप पेपर पंद्रह रुपये में खरीदना होगा. उक्त बातों की पुष्टि करते हुए जिला वकील संघ के महासचिव शशिभूषण ने बताया कि पत्रांक 877/15 दिनांक 13.05.15 के आलोक में यह निर्णय लिया गया है. यह निर्णय 14 मई से प्रभावी होगा. स्टांप पेपर में मूल्यवृद्धि के बाद […]
बेगूसराय(कोर्ट). अब आम जनों को पांच रुपये का स्टांप पेपर पंद्रह रुपये में खरीदना होगा. उक्त बातों की पुष्टि करते हुए जिला वकील संघ के महासचिव शशिभूषण ने बताया कि पत्रांक 877/15 दिनांक 13.05.15 के आलोक में यह निर्णय लिया गया है. यह निर्णय 14 मई से प्रभावी होगा. स्टांप पेपर में मूल्यवृद्धि के बाद लोगों को अब 10 रुपये का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा.