भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान की कमेटी गठित
मंसूरचक. नौजवान संघर्ष समिति ने भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान के तहत दशरथपुर गांव में समाजवादी चिंतक गणेश शंकर दत्त ईश्वर के नेतृत्व में कमेटी गठित की गयी. कमेटी के सदस्य आशीष भूषण ने बताया.कि भोली-भाली जनता इन दिनों दलालो,बिचौलियों के चंगुल में फंस कर आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे है.नौजवान संघर्ष समिति के व्यापक पैमाने […]
मंसूरचक. नौजवान संघर्ष समिति ने भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान के तहत दशरथपुर गांव में समाजवादी चिंतक गणेश शंकर दत्त ईश्वर के नेतृत्व में कमेटी गठित की गयी. कमेटी के सदस्य आशीष भूषण ने बताया.कि भोली-भाली जनता इन दिनों दलालो,बिचौलियों के चंगुल में फंस कर आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे है.नौजवान संघर्ष समिति के व्यापक पैमाने पर अभियान चलाने का फैसला लिया है.