हत्या समेत कई कांडों के आरोपित को मिली जमानत
16 फरवरी से ही जेल में बंद था शूटर सिंह बेगूसराय (कोर्ट) : दर्जनों कांडों के आरोपित बरौनी चकिया थाने के विष्णुपुर चांद निवासी अजीत कुमार सिंह उर्फ शूटर सिंह को आर्म्स एक्ट मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी ने जमानत दे दी. अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक ब्रजनंदन प्रसाद […]
16 फरवरी से ही जेल में बंद था शूटर सिंह
बेगूसराय (कोर्ट) : दर्जनों कांडों के आरोपित बरौनी चकिया थाने के विष्णुपुर चांद निवासी अजीत कुमार सिंह उर्फ शूटर सिंह को आर्म्स एक्ट मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी ने जमानत दे दी. अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक ब्रजनंदन प्रसाद साहु ने बहस की. इस मामले में केस डायरी के आधार पर आरोपित पर आपराधिक इतिहास के 14 कांड दर्ज हैं.
इस पर कई हत्याएं जैसे संगीन मामले भी दर्ज हैं. इस पर आरोप है कि उसके पास से 16 फरवरी, 2015 की सुबह आठ बजे एक लोडेड पिस्तौल तथा एक गोली बरामद की गयी है. इसकी प्राथमिकी सहायक अवर निरीक्षक एफसीआइ थाने के सूचक रंजीत रंजन ने बरौनी थाने में कांड संख्या-62/15 के तहत दर्ज करायी थी. आरोपित 16 फरवरी से जेल में बंद है.