अझौर की टीम में क्वार्टर फाइनल में पहुंची

नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड की परना पंचायत स्थित खेल मैदान में आयोजित स्व रामस्वरूप शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में अझौर-2 की टीम ने चांदपुरा को 59 रनों से हरा कर सुपर आठ में प्रवेश कर गयी. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अझौर-2 की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 4:03 PM

नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड की परना पंचायत स्थित खेल मैदान में आयोजित स्व रामस्वरूप शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में अझौर-2 की टीम ने चांदपुरा को 59 रनों से हरा कर सुपर आठ में प्रवेश कर गयी. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अझौर-2 की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 136 रन बनायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चांदपुरा की टीम 77 रनों पर सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच का खिताब विजयी टीम के देव कुमार को दिया गया. इस मौके पर सरपंच शकील अनवर खां, मो कमरू खां, डाबर खां, राजीव कुमार, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version