अझौर की टीम में क्वार्टर फाइनल में पहुंची
नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड की परना पंचायत स्थित खेल मैदान में आयोजित स्व रामस्वरूप शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में अझौर-2 की टीम ने चांदपुरा को 59 रनों से हरा कर सुपर आठ में प्रवेश कर गयी. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अझौर-2 की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में […]
नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड की परना पंचायत स्थित खेल मैदान में आयोजित स्व रामस्वरूप शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में अझौर-2 की टीम ने चांदपुरा को 59 रनों से हरा कर सुपर आठ में प्रवेश कर गयी. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अझौर-2 की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 136 रन बनायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चांदपुरा की टीम 77 रनों पर सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच का खिताब विजयी टीम के देव कुमार को दिया गया. इस मौके पर सरपंच शकील अनवर खां, मो कमरू खां, डाबर खां, राजीव कुमार, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे.