पोखर के समीप नवजात बच्चे का लाश मिला
गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के सुंदरवन मालीपुर-रोसड़ा पथ के मोरतर मोड़ के समीप कुंमहरखोरा पोखर के पास एक नवजात बच्चे का शव फें का हुआ मिला. इसकी खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. नवजात शिशु को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों का कहना […]
गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के सुंदरवन मालीपुर-रोसड़ा पथ के मोरतर मोड़ के समीप कुंमहरखोरा पोखर के पास एक नवजात बच्चे का शव फें का हुआ मिला. इसकी खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. नवजात शिशु को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों का कहना था कि किसी मां ने अपनी कलंक छुपाने के चलते नवजात शिशु को पानी में फेंक दिया होगा. मां की ममता को शर्मसार करनेवाली इस घटना को देखते हुए तरह-तरह की बात लोगों की जुबान पर थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.