भूकंप से धराशायी मकानों का हुआ भौतिक सर्वेक्षण
खोदाबंदपुर. विभागीय आदेश के आलोक में भूकंप से धराशायी मकानों का सर्वेक्षण सरकारी कर्मियों द्वारा किया जा रहा है. मंगलवार की दोपहर आये भूकंप के लगातार झटके से बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी रामनंदन महतो एवं मशुराज गांव निवासी फूलो यादव के ईंट व खपरैल के मकान धराशायी हो गये थे. गुरुवार को अंचल निरीक्षक रामसागर […]
खोदाबंदपुर. विभागीय आदेश के आलोक में भूकंप से धराशायी मकानों का सर्वेक्षण सरकारी कर्मियों द्वारा किया जा रहा है. मंगलवार की दोपहर आये भूकंप के लगातार झटके से बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी रामनंदन महतो एवं मशुराज गांव निवासी फूलो यादव के ईंट व खपरैल के मकान धराशायी हो गये थे. गुरुवार को अंचल निरीक्षक रामसागर पासवान के नेतृत्व में राजस्वकर्मियों की टीम ने धराशायी मकानों का भौतिक सर्वेक्षण किया.