सोलर लाइट ठीक कराने की मांग

भगवानपुर . रसलपुर पंचायत के भगवानपुर मुशहरी टोला सामुदायिक भवन के सामने सोलर लाइट खराब रहने से स्थानीय महादलित मुशहर टोला के लोगों को रात्रि में परेशानी का सामना करना पड़ता है. रात में सामुदायिक भवन एवं टोले में अंधकार छाया रहता है. इस समस्या से परेशान टोला निवासी अरुण सदा, अनिक सदा, रूदल सदा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:04 PM

भगवानपुर . रसलपुर पंचायत के भगवानपुर मुशहरी टोला सामुदायिक भवन के सामने सोलर लाइट खराब रहने से स्थानीय महादलित मुशहर टोला के लोगों को रात्रि में परेशानी का सामना करना पड़ता है. रात में सामुदायिक भवन एवं टोले में अंधकार छाया रहता है. इस समस्या से परेशान टोला निवासी अरुण सदा, अनिक सदा, रूदल सदा, दसाय सदा ने स्थानीय मुखिया एवं बीडीओ से शीघ्र उक्त सोलर लाइट को ठीक कराने की मांग की है.