भूकंप के अफवाह से घर छोड़ कर भागे लोग

गढ़हारा. बरौनी प्रखंड के गढ़हारा-गाछी टोला, बारो राजदेवपुर, चकबल, आशिकपुर, प्रेमनगर, राजवाड़ा, ठकुरीचक एवं कील गढ़हारा समेत अन्य गांवों में भूकंप के झटके आने से लोगों में भय व्याप्त है. क्षेत्र में लोगों की हालत इस तरह हो गयी है कि किसी प्रकार की आवाज या तेज सुगबुगाहट होने पर सभी व्यक्तियों को जेहन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:04 PM

गढ़हारा. बरौनी प्रखंड के गढ़हारा-गाछी टोला, बारो राजदेवपुर, चकबल, आशिकपुर, प्रेमनगर, राजवाड़ा, ठकुरीचक एवं कील गढ़हारा समेत अन्य गांवों में भूकंप के झटके आने से लोगों में भय व्याप्त है. क्षेत्र में लोगों की हालत इस तरह हो गयी है कि किसी प्रकार की आवाज या तेज सुगबुगाहट होने पर सभी व्यक्तियों को जेहन में भूकंप आने की बात आ जाती है. बुधवार की रात में करीब 12:05 बजे भूकंप आने की अफवाह व विस्फोट होने की बात सुन कर अचानक लोग घर से बाहर भागने लगे. इस दौरान घंटों अफरा-तफरी मची रही. गढ़हारा गाछी टोला समेत अन्य गांवों में भूकंप एवं जमीन विस्फोट होने की बात को लेकर सैकड़ों महिलाएं समेत पुरुष व छोटे-छोटे बच्चे निकल खेत, खलिहान व खुले मैदान में भागते देखे गये. भूकंप के अफवाह ने लोगों को रतजगा करने पर मजबूर कर दिया. पूरी रात लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही.

Next Article

Exit mobile version