सीपीएम के निधन पर शोकसभा
मंसूरचक. मंसूरचक-2 के सीपीएम के शाखा मंत्री अरुण ईश्वर के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता शिवजी साह ने की. सभा को वयोवृद्ध मार्क्सवादी चिंतक राम खेलावन साह ने संबोधित करते हुए कहा कि स्व ईश्वर 17 वर्ष की उम्र से ही गरीब, शोषित, पीडि़त, किसानों, युवाओं की समस्याओं को लेकर […]
मंसूरचक. मंसूरचक-2 के सीपीएम के शाखा मंत्री अरुण ईश्वर के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता शिवजी साह ने की. सभा को वयोवृद्ध मार्क्सवादी चिंतक राम खेलावन साह ने संबोधित करते हुए कहा कि स्व ईश्वर 17 वर्ष की उम्र से ही गरीब, शोषित, पीडि़त, किसानों, युवाओं की समस्याओं को लेकर आंदोलन करते रहे. सीपीएम के लाल झंडे को बुलंद करने का काम किया है. शोकसभा को अंचल मंत्री वैद्यनाथ महतो, राजकुमार पोद्दार, रामसेवक सहनी, लालबाबू महतो, राजकुमार पोद्दार, रामसेवक सहनी, लालबाबू महतो आदि ने संबोधित करते हुए कॉ ईश्वर को पार्टी का वफादार निष्ठावान कार्यकर्ता बताया.