भागवतकथा सुनने उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़तसवीर-श्रीमद् भागवतकथा के दौरान महाआरती करते संत व उपस्थित श्रद्धालुतसवीर-3,4गढ़हारा . श्रीमद् भागवतकथा को सच्चे मन से ग्रहण करने से प्राणी को सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है. कथा सुनने से मन का विकार तो दूर होता ही है, समाज में एक-दूसरे के प्रति बढ़ रहे द्वेष की भी समाप्ति होती है. उक्त उद्गार बरौनी प्रखंड की पिपरा देवस पंचायत के मालती स्थित श्रीराम-जानकी ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवतकथा के चौथे दिन भक्तों के बीच भक्ति रस की धारा प्रवाहित करते हुए उत्तराखंड से आये विद्वान संत डॉ दुर्गेशाचार्य जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहीं. कथा के दौरान संत डॉ दुर्गेशाचार्य जी महाराज ने कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग का कथा सुनाते हुए दर्शकों को भावविभोर कर दिया. इस मौके पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी भी प्रस्तुत की गयी. भागवतकथा सुनने के लिए बरौनी प्रखंड की दर्जनों पंचायतों से लोगों की भीड़ प्रतिदिन उमड़ रही है. कथा के अंत में महाआरती में लोगों का उत्साह चरम है. कथा के आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित कराने में मुख्य यजमान मुकेश कुमार गुड्डू, संजीव प्रसाद सिंह, अनिल राय, देवनंदन राय, सुनील राय, कृष्णमूर्ति झा, विनोद राय, ओमप्रकाश राय, टुना राय, सुबोध राय, कन्हैया राय, नंदकिशोर पोद्यार, गजेंद्र पोद्यार, विवेक राय समेत अन्य लोगों ने सराहनीय योगदान दिया. कथा को लेकर कथा स्थल के समीप मेला का भी आयोजन किया गया है. जहां छोटे-छोटे बच्चों में विशेष उत्साह है.
कथा सुनने से दूर होता है मन का विकार
भागवतकथा सुनने उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़तसवीर-श्रीमद् भागवतकथा के दौरान महाआरती करते संत व उपस्थित श्रद्धालुतसवीर-3,4गढ़हारा . श्रीमद् भागवतकथा को सच्चे मन से ग्रहण करने से प्राणी को सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है. कथा सुनने से मन का विकार तो दूर होता ही है, समाज में एक-दूसरे के प्रति बढ़ रहे द्वेष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement