ऑन द स्पॉट निबटाये गये कई मामले

बेगूसराय (नगर) . जिलाधिकारी के जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन सौंप कर गुहार लगायी. जनता दरबार में सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था. 10 बजे तक पीड़ितों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिलाधिकारी ने सभी पीड़ितों की अलग-अलग फरियाद सुन कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जिलाधिकारी ने कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 1:13 AM

बेगूसराय (नगर) . जिलाधिकारी के जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन सौंप कर गुहार लगायी. जनता दरबार में सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था. 10 बजे तक पीड़ितों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिलाधिकारी ने सभी पीड़ितों की अलग-अलग फरियाद सुन कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जिलाधिकारी ने कई मामलों का ऑन द स्पॉट भी निराकरण किया. जनता दरबार में अधिकतर मामले जमीन विवाद, बाढ़ राहत, इंदिरा आवास व शिक्षक नियोजन से संबंधित थे. जिलाधिकारी ने कई विभागों के पदाधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर जिलाधिकारी के अलावा कई अन्य विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर, एसपी हरप्रीत कौर ने भी अपने कार्यालय में जनता दरबार के माध्यम से पीड़ितों की बातें सुनीं.

Next Article

Exit mobile version