याद किये गये चंद्रकिशोर झा
बेगूसराय(नगर). कोला क्षेत्र में सामंती ताकतों के खिलाफ संघर्ष में आजीवन मजदूरों-किसानों की अगुवाई कॉमरेड चंद्रकिशोर झा करते रहे. वे हमेशा आवाम के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे. उक्त बातें पार्टी के जिला सचिव दिवाकर ने कटरमाला में कॉमरेड चंद्रकिशोर झा की याद में आयोजित संकल्पसभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि 1995 में […]
बेगूसराय(नगर). कोला क्षेत्र में सामंती ताकतों के खिलाफ संघर्ष में आजीवन मजदूरों-किसानों की अगुवाई कॉमरेड चंद्रकिशोर झा करते रहे. वे हमेशा आवाम के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे. उक्त बातें पार्टी के जिला सचिव दिवाकर ने कटरमाला में कॉमरेड चंद्रकिशोर झा की याद में आयोजित संकल्पसभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि 1995 में कोला क्षेत्र में भूमि दखल आंदोलन में अगुवाई करते हुए 9 अगस्त 1995 को बेगूसराय जिलाधिकारी का किया घेराव किया था. इसमें इसी कोला के नंदलाल पासवान और सिकंदर सदा पुलिस फायरिंग में शहीद हुए थे. दमन का सामना करते हुए हमेशा कॉमरेड चंद्रकिशोर झा लाल झंडे को थाम कर गरीबों के हक व अधिकार की वकालत करते रहे.