स्कूटी की ठोकर से छात्रा बेहोश
बलिया. थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप कोचिंग के लिए साइकिल से जा रही एक छात्रा को तेजी से आ रही स्कूटी ने धक्का मार दी, जिसमें वह गिर कर बेहोश हो गयी. लोगों ने इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया. बेहोश छात्रा की पहचान डंडारी के इंद्रदेव सहनी की 16 वर्षीया […]
बलिया. थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप कोचिंग के लिए साइकिल से जा रही एक छात्रा को तेजी से आ रही स्कूटी ने धक्का मार दी, जिसमें वह गिर कर बेहोश हो गयी. लोगों ने इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया. बेहोश छात्रा की पहचान डंडारी के इंद्रदेव सहनी की 16 वर्षीया पुत्री रूबी कुमारी के रूप में हुई है. वह इंटर की छात्रा है. वह कोचिंग के लिए बलिया जा रही थी.