विधानसभा चुनाव को ले मतदाता सूची का प्रकाशन व बैठक
बलिया. 145 साहेबपुरकमाल विधानसभा चुनाव 2015 को लेकर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2015 हेतु प्रारूप प्रकाशन 15 जुलाई, 2015 को प्रखंड कार्यालय, बलिया एवं सभी मतदान केंद्रों में किया गया. इस हेतु प्रखंड परिसर में सभी मतदान केंद्र पदाधिकारियों की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुनरीक्षण […]
बलिया. 145 साहेबपुरकमाल विधानसभा चुनाव 2015 को लेकर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2015 हेतु प्रारूप प्रकाशन 15 जुलाई, 2015 को प्रखंड कार्यालय, बलिया एवं सभी मतदान केंद्रों में किया गया. इस हेतु प्रखंड परिसर में सभी मतदान केंद्र पदाधिकारियों की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिसोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी.15 मई से 13 जून, 2015 तक छूटे हुए मतदाता नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र-6 में आवेदन दे सकते हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता अपना-अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं इमेल पता अपने बीएलओ को अवश्य दें. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यदुनंदन मांझी, विनोद कुमार एवं सभी बीएलओ उपस्थित थे.