छूटे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ें

विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने प्रारंभ की तैयारी साहेबपुरकमाल. संभवत: नवंबर में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी प्रारंभ कर दी है. इसी परिपे्रक्ष्य में निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया है.इसी सिलसिले में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 8:03 PM

विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने प्रारंभ की तैयारी साहेबपुरकमाल. संभवत: नवंबर में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी प्रारंभ कर दी है. इसी परिपे्रक्ष्य में निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया है.इसी सिलसिले में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शनिवार को सभी बीएलओ की बैठक कर कई आवश्यक निर्देश जारी कर दिये. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीएलओ को बताया कि अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए एक-एक मतदाता को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य तेजी से करें. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन के साथ ही दावा-आपत्ति भी प्राप्त करें और यह कार्य 13 जून तक जारी रहेगा. बीडीओ ने सभी बीएलओ को 24 मई एवं सात जून को विशेष अभियान चलाने को भी कहा. 15 जुलाई तक सभी तरह के दावा-आपत्ति का निष्पादन करते हुए 31 जुलाई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. उन्होंने पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाता की संख्या कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जहां जिले के मतदाता लिंगानुपात 1000 में 893 है, वहीं साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र का लिंगानुपात मात्र 859 ही है. इसलिए इस अभियान में सभी बीएलओ को अधिक-से-अधिक महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने का काम करने पर बल दिया गया. बैठक का संचालन कृष्ण मुरारी संत ने किया.

Next Article

Exit mobile version