विधायक ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास
तसवीर- शिलान्यास करते विधायकतसवीर-19बेगूसराय(नगर). मटिहानी विधान सभाक्षेत्र के फतेहपुर गांव में हनुमान मंदिर से आनंदी महतो केघर होते हुए अधिक महतो घर तक 3.54 लाख, मनिअप्पा में मुख्य सड़क स्थित मुरारी कुंवर घर से पासवान टोला होते हुए फूलों साव घर तक 3.40 लाख रुपये की लागत से बननेवाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास मटिहानी के […]
तसवीर- शिलान्यास करते विधायकतसवीर-19बेगूसराय(नगर). मटिहानी विधान सभाक्षेत्र के फतेहपुर गांव में हनुमान मंदिर से आनंदी महतो केघर होते हुए अधिक महतो घर तक 3.54 लाख, मनिअप्पा में मुख्य सड़क स्थित मुरारी कुंवर घर से पासवान टोला होते हुए फूलों साव घर तक 3.40 लाख रुपये की लागत से बननेवाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने किया. विधायक ने बननेवाली सड़क की निगरानी में पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा. विधायक ने मटिहानी प्रखंड अंतर्गत बागडोव गांव में मुख्य सड़क से टिलो पासवान घर तक 6.54 लाख एवं बागडोव वार्ड नंबर 8 में मुख्य सड़क से छोटे लाल पंडित घर तक मिट्टी एवं ईंट सोलिंग कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर मटिहानी जदयू अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, रामराज महतो, टुनटुन कुंवर, सुजीत कुमार, ललन कुमार, अरुण पासवान, रामदेव रजक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.