रामकथा की तैयारी अंतिम चरण में (आवश्यक)
बेगूसराय (नगर). बछवाड़ा प्रखंड के भरौल गांव में 23 मई से होनेवाली श्रीराम कथा की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. इस आयोजन को लेकर जहां विशाल पंडाल बन कर लगभग तैयार हो चुका है, वहीं श्रद्धालुओं के विभिन्न मार्गों से पहुंचने के लिए सड़कों को दुरुस्त कर प्रकाश की उत्तम व्यवस्था की जा रही […]
बेगूसराय (नगर). बछवाड़ा प्रखंड के भरौल गांव में 23 मई से होनेवाली श्रीराम कथा की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. इस आयोजन को लेकर जहां विशाल पंडाल बन कर लगभग तैयार हो चुका है, वहीं श्रद्धालुओं के विभिन्न मार्गों से पहुंचने के लिए सड़कों को दुरुस्त कर प्रकाश की उत्तम व्यवस्था की जा रही है. रामकथा में पधारनेवाले मोरारी बापू को देखने व सुनने के लिए राज्य एवं राज्य के बाहर से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचेंगे. रामकथा के आयोजक विपिन ईश्वर ने बताया कि आयोजन को लेकर पूरे जिले के लोगों में भक्ति का माहौल है. नौ दिवसीय रामकथा के दौरान मोरारी बापू के द्वारा भक्ति रस की धारा प्रवाहित की जायेगी. इस आयोजन को सफल बनाने में रामगोपाल जी, जिला पार्षद बलराम सिंह, सुभाष कुमार कंगन,पंकज कुमार सिंह, पोखराज जी समेत अन्य लोग अपना सराहनीय योगदान दे रहे हैं.