बीहट ़ चकिया थाना अंतर्गत सिमरिया घाट के विंद टोली विद्युत शवदाह गृह के समीप ट्रकचालकों से हुई लूटपाट की प्राथमिकी मरांची गांधी टोला निवासी ट्रकचालक अशोक कुमार सिंह ने चकिया थाने में कांड संख्या-174/15 के तहत दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में सात अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया है. चकिया के थानाप्रभारी व अन्य थानों के सहयोग से लगातार छापेमारी की जा रही है.
ट्रकचालकों से हुई लूटपाट मामले में प्राथमिकी दर्ज
बीहट ़ चकिया थाना अंतर्गत सिमरिया घाट के विंद टोली विद्युत शवदाह गृह के समीप ट्रकचालकों से हुई लूटपाट की प्राथमिकी मरांची गांधी टोला निवासी ट्रकचालक अशोक कुमार सिंह ने चकिया थाने में कांड संख्या-174/15 के तहत दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में सात अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया है. चकिया के थानाप्रभारी व अन्य […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है