दुधिया रोशनी में आज होगा फाइनल मुकाबला

नीमाचांदपुरा . तेजी से बदल रहे आधुनिक युग में अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्रिकेट जगत हाइटेक होते जा रहा है. तभी तो बेगूसराय के सदर प्रखंड के हरदिया गांव स्थित खेल मैदान में रात में दुधिया रोशनी में स्वर्गीय जमील आजाद आजाद मेमोरियल जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 मई को होगा. फाइनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 5:03 PM

नीमाचांदपुरा . तेजी से बदल रहे आधुनिक युग में अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्रिकेट जगत हाइटेक होते जा रहा है. तभी तो बेगूसराय के सदर प्रखंड के हरदिया गांव स्थित खेल मैदान में रात में दुधिया रोशनी में स्वर्गीय जमील आजाद आजाद मेमोरियल जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 मई को होगा. फाइनल मुकाबला मेजबान हरदिया व सिंघौल के बीच रात्रि आठ बजे से होगा. इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक मो अमानुल्लाह व प्रभारी सह सरपंच मो आजाद ने बताया कि फाइनल मैच की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उद्घाटन मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि नगर निगम के मेयर संजय सिंह व विशिष्ट अतिथि मुफस्सिल इंस्पेक्टर मो इसलाम अंसारी रहेंगे. सरपंच ने बताया कि संध्या छह बजे से हरदिया जूनियर बनाम नीमा के बीच एक सद्भावना मैच का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. पहली बार नाइट में होनेवाले इस मैच को लेकर लोगों मे उत्साह है.

Next Article

Exit mobile version