तेघड़ा को जिला बनाने की मांग

मंसूरचक . नौजवान संघर्ष समिति की बैठक नर-नारायण सिन्हा उच्च विद्यालय, मंसूरचक में हुई. अध्यक्षता संतोष कुमार ने की. आशीष भूषण ने कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचारियों का हौसला बढ़ गया है. इसका शिकार लोग हो रहे हैं. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अब तक किसी ने आवाज नहीं उठायी है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. नौजवान संघर्ष समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 6:03 PM

मंसूरचक . नौजवान संघर्ष समिति की बैठक नर-नारायण सिन्हा उच्च विद्यालय, मंसूरचक में हुई. अध्यक्षता संतोष कुमार ने की. आशीष भूषण ने कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचारियों का हौसला बढ़ गया है. इसका शिकार लोग हो रहे हैं. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अब तक किसी ने आवाज नहीं उठायी है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. नौजवान संघर्ष समिति भ्रष्टाचारियों के खिलाफ गांव-गांव में आंदोलन चला कर उसे समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगी. तेघड़ा अनुमंडल को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का फैसला लिया गया. बैठक को पंकज कुमार, पिंटू कुमार, अमित कुमार, अभयानंद सहित आदि युवकों ने तेघड़ा को जिला बनाने को लेकर आंदोलन को शीघ्र चलाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version