गढ़पुरा रेलवे स्टेशन सुविधाविहीन

आरक्षण व कंप्यूटरीकृत टिकट की सुविधा नहींगढ़पुरा. समस्तीपुर- खगडि़या रेलखंड पर गढ़पुरा रेलवे स्टेशन आज भी कई सुविधाओं से वंचित है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलखंड पर परिवर्तन के बाद भी लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग फूट-ओवर ब्रिज की मांग पूरा नहीं हो सकी. लोग जान हथेली पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 6:03 PM

आरक्षण व कंप्यूटरीकृत टिकट की सुविधा नहींगढ़पुरा. समस्तीपुर- खगडि़या रेलखंड पर गढ़पुरा रेलवे स्टेशन आज भी कई सुविधाओं से वंचित है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलखंड पर परिवर्तन के बाद भी लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग फूट-ओवर ब्रिज की मांग पूरा नहीं हो सकी. लोग जान हथेली पर रख कर रेलवे लाइन पार कर एक-दूसरे प्लेटफॉर्म पर आते-जाते हैं. यहां तक कि दिसंबर 2012 में ही कंप्यूटरकृत टिकट के लिए आया उपस्कर आज भी शोभा की वस्तु बनी हुई है. इसके चलते आज भी वहीं पुराने जमाने की तर्ज पर ठोकुआ टिकट लोगों को दी जाती है.जबकि 1 मार्च 2013 को नव निर्मित यात्री प्रतिक्षालय के उद्घाटन में पहुंचे पूर्व मध्य रेल-हाजीपुर मंडल के तत्कालीन जीएम मधुरेश कुमार से लोगों ने कंप्यूटरीकृत टिकट दिये जाने की सुविधा शुरू करने की मांग की थी.जिस पर जीएम के द्वारा बहुत जल्द यह व्यवस्था शुरू किये जाने को आश्वासन दिया गया था.जो दो वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी आज तक यह समस्या जस की तस बनी हुई है. इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक राजीव नयन प्रसाद ने बताया कि विभाग के द्वारा स्टेशन तक बीएसएनएल का केबल तार नहीं पहुंच पाया है, जबकि इसके बारे में टीडीएम को विभागीय तौर पर पत्र भी लिखा जा चुका है. लेकिन, अभी तक इस पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. इस कारण लोगों के लिए कंप्यूटरीकृत टिकट के साथ-साथ आरक्षित टिकट की भी सुविधा नहीं मिल पा रही है.

Next Article

Exit mobile version