अतिक्रमणमुक्त नहीं हुई सड़क
तेघड़ा(नगर). स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण प्रखंड के गौड़ा-1 गांव में मदन राय के घर के निकट आरइओ सड़क से तुलसीपुर टोला तक जानेवाली सड़क को अब तक अतिक्रमणमुक्त नहीं किया जा सका है. कई लोगों ने सड़क की जमीन में फूस व पक्का मकान बना लिया है. इसके कारण सड़क अवरुद्ध हो गया […]
तेघड़ा(नगर). स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण प्रखंड के गौड़ा-1 गांव में मदन राय के घर के निकट आरइओ सड़क से तुलसीपुर टोला तक जानेवाली सड़क को अब तक अतिक्रमणमुक्त नहीं किया जा सका है. कई लोगों ने सड़क की जमीन में फूस व पक्का मकान बना लिया है. इसके कारण सड़क अवरुद्ध हो गया है. जानकारी के अनुसार, एक ग्रामीण द्वारा मुकदमे में पटना उच्च न्यायालय ने सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करवाने का आदेश दिया गया है.लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक इस मामले में टाल-मटोल की नीति अपनायी जा रही है.