स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ शरीर का निर्माण संभव : उपेंद्र

तसवीर- साइकिल यात्रा में शामिल लोगतसवीर-1बेगूसराय(नगर). स्वच्छ वातावरण से स्वस्थ शरीर का निर्माण संभव है. जब शरीर स्वस्थ होगा, तभी लोगों का विचार स्वच्छ होगा. उक्त बातें समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने साइकिल यात्रा एक विचार कार्यक्रम के तहत आमलोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि वातावरण असामान्य होने से ही भूकंप जैसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 7:03 PM

तसवीर- साइकिल यात्रा में शामिल लोगतसवीर-1बेगूसराय(नगर). स्वच्छ वातावरण से स्वस्थ शरीर का निर्माण संभव है. जब शरीर स्वस्थ होगा, तभी लोगों का विचार स्वच्छ होगा. उक्त बातें समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने साइकिल यात्रा एक विचार कार्यक्रम के तहत आमलोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि वातावरण असामान्य होने से ही भूकंप जैसी आपदाएं आती हैं. लोगों को हमेशा पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने में सहायता करनी चाहिए. पर्यावरण संतुलन को लेकर प्रत्येक रविवार की सुबह में गांधी स्टेडियम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में साइकिल यात्रा कर लोगों से अपना विचार व्यक्त करते हुए जागरू कता लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत सप्ताह में एक दिन प्रदूषणरहित वाहन का उपयोग एवं पौधारोपण करने की सलाह दी जाती है. इस मौके पर रवि शंकर कुमार, ओमप्रकाश भारद्वाज, बलराम सिंह, विजय प्रकाश, धीरज कुमार, अमित दयाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का मंच संचालन अधिवक्ता विपिन पासवान ने किया.

Next Article

Exit mobile version