16 मई को नट बोल्ट सहित गिर गयी थी हाइ मास्ट लाइट

जिलाधिकारी के आदेश बीडीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कीतस्वीर-जांच करते बीडीओतस्वीर-2गढ़हारा. सहायक थाना, गढ़हारा अंतर्गत छह नंबर ढाला स्थित सत्संग मंदिर के पास तीन वर्ष पूर्व लगायी गयी हाइ मास्ट विगत 16 मई की देर शाम को नट बोल्ट सहित टूट कर गिर गयी थी. घटना के आलोक में जिलाधिकारी बेगूसराय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 7:03 PM

जिलाधिकारी के आदेश बीडीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कीतस्वीर-जांच करते बीडीओतस्वीर-2गढ़हारा. सहायक थाना, गढ़हारा अंतर्गत छह नंबर ढाला स्थित सत्संग मंदिर के पास तीन वर्ष पूर्व लगायी गयी हाइ मास्ट विगत 16 मई की देर शाम को नट बोल्ट सहित टूट कर गिर गयी थी. घटना के आलोक में जिलाधिकारी बेगूसराय सीमा त्रिपाठी के आदेश पर सोमवार को बरौनी प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम राजपूत ने नगर पर्षद, बीहट की वार्ड संख्या-09 में लगे हाइ मास्ट टावर लाइट गिरने पर घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. जांच के दौरान बीडीओ श्री राजपूत ने सत्संग मंदिर के व्यवस्थापक से सघन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान सत्संग मंदिर के व्यवस्थापक ने घटना को अंजाम देनेवाले उचक्कों व असामाजिक तत्व के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया. साथ ही उन्होंने बताया कि उचक्कों के द्वारा छिनतई करने की नियत से हाइ मास्ट टावर लाइट गिराने की योजना भी होने की संभावना जतायी. श्री राजपूत ने कहा कि दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि रेलवे विभाग द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण हाइ मास्ट टावर लाइट के द्वारा तीन सालों में एक बार भी रोशनी प्रदान नहीं की गयी है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है. जांच के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता गोपीनाथ साह, प्रभाष पाठक, सुबोध कुमार समेत अन्य बुद्धिजीवी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version