अवैधे मिट्टी कटाई के विरोध में किसान अनशन पर बैठे
मंसूरचक . अवैध रूप से अपनी निजी भूमि में मिट्टी कटाई किये जाने पर आसपास के किसान विरोध जताते हुए आमरण अनशन पर बैठ गये. किसानों का नेतृत्व कर रहीं महिला नेत्री कुंदन सिंह ने बताया कि चिमनीमालिकों द्वारा मिट्टी काटे जाने से अगल-बगल के किसानों की भूमि गड्ढे में गिर जायेगी. अपने उपजाऊ खेत […]
मंसूरचक . अवैध रूप से अपनी निजी भूमि में मिट्टी कटाई किये जाने पर आसपास के किसान विरोध जताते हुए आमरण अनशन पर बैठ गये. किसानों का नेतृत्व कर रहीं महिला नेत्री कुंदन सिंह ने बताया कि चिमनीमालिकों द्वारा मिट्टी काटे जाने से अगल-बगल के किसानों की भूमि गड्ढे में गिर जायेगी. अपने उपजाऊ खेत के बरबाद होने की स्थिति को देखते हुए किसान जयनारायण साह, वीर बहादुर साह एवं प्रसादी पासवान समेत दर्जनों किसानों ने मुनिनावाद ब्रह्मस्थान के समीप मिट्टी कटाई स्थल पर आमरण अनशन पर बैठ गये. समाचार प्रेषण तक किसी पदाधिकारी ने अनशनकारी किसानों की सुधि नहीं ली थी.