विद्युत उपभोक्ताओं ने मुख्य पथ को किया जाम

10 दिनों से जला ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने पर हुए आक्रोशिततीन घंटे तक आवागमन ठप होने से परेशान रहे लोगतस्वीर-मुख्य पथ को जाम करते नाराज विद्युत उपभोक्तातस्वीर-14बखरी(नगर). जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदलने से नाराज वार्ड 17 के उपभोक्ताओं ने सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय जानेवाले मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम की वजह से सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 9:03 PM

10 दिनों से जला ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने पर हुए आक्रोशिततीन घंटे तक आवागमन ठप होने से परेशान रहे लोगतस्वीर-मुख्य पथ को जाम करते नाराज विद्युत उपभोक्तातस्वीर-14बखरी(नगर). जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदलने से नाराज वार्ड 17 के उपभोक्ताओं ने सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय जानेवाले मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम की वजह से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. साथ ही आसपास के मुहल्ले जानेवाली गली को भी बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया. इससे राहगीरों को लगभग तीन घंटे तक काफी फजीहत झेलनी पड़ी. उपभोक्ता अरविंद सहनी, रंजीत सहनी, रामजाने राय, विनोद कुमार शर्मा, मनोज सहनी आदि ने बताया कि नगर के गोढि़यारी कामास्थान व पासवान मुहल्ले को विद्युत आपूर्ति करनेवाला ट्रांसफॉर्मर 10 दिनों से जला है. इस बीच दो बार सौ केवी का ट्रांसफॉर्मर बदला गया, लेकिन चालू होने के कुछ ही घंटों के बाद जल गया. उपभोक्ता दो सौ केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे सीओ विक्रम भास्कर झा, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने अविलंब ट्रांसफॉर्मर विभाग से बात कर लगाये जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version