दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग

बेगूसराय (नगर) : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला शाखा, बेगूसराय के जिला सचिव मंडल की बैठक कर्मचारी संघ भवन में अजय कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में तेघड़ा प्रखंड में बीडीओ व अन्य कर्मियों के साथ घटित घटना पर विचार-विमर्श किया गया. इस घटना की घोर भर्त्सना की गयी. उपस्थित कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 1:23 AM
बेगूसराय (नगर) : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला शाखा, बेगूसराय के जिला सचिव मंडल की बैठक कर्मचारी संघ भवन में अजय कुमार की अध्यक्षता में की गयी.
बैठक में तेघड़ा प्रखंड में बीडीओ व अन्य कर्मियों के साथ घटित घटना पर विचार-विमर्श किया गया. इस घटना की घोर भर्त्सना की गयी. उपस्थित कर्मचारियों ने इस घटना में दोषी व्यक्ति को अविलंब गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने, इस तरह की घटना पर रोक लगाने, कर्मियों की समुचित सुरक्षा-व्यवस्था की मांग की गयी. बैठक में महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने उक्त घटना की निंदा करते हुए समुचित कार्रवाई करने की मांग की.
बैठक को उपाध्यक्ष राजनंदन चौधरी, रामदास ठाकुर, हरिशंकर प्रसाद, संयुक्त मंत्री अरविंद सिंह, सुधीर गांधी, पंचायत सेवक संघ के जिलाध्यक्ष श्यामनंदन ठाकुर, राजस्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामदेव साहू, पेंशनर एसोसिएशन के जिला मंत्री मथुरा ठाकुर, चिकित्सा संघ के जिला मंत्री रामप्रवेश सिंह, अनिल कुमार, गोपर पासवान, कालीकांत साह, शंकर मोची, चंद्रदेव सिंह, उदय कुमार समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version