पंडाल में बैठने पर नहीं लगेगी धूप व गरमी

मोरारी बापू की रामकथा को लेकर बन रहे ऐतिहासिक पंडाल का काम अंतिम चरण में काशी के कुशल कारीगर तैयार कर रहे हैं पंडाल कथा स्थल के आसपास 10 हजार लोगों के महाप्रसाद व ठहराव की प्रतिदिन की गयी है व्यवस्था बेगूसराय(नगर) : 23 मई से जिले के बछवाड़ा प्रखंड के भरौल गांव में संत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 1:23 AM
मोरारी बापू की रामकथा को लेकर बन रहे ऐतिहासिक पंडाल का काम अंतिम चरण में
काशी के कुशल कारीगर तैयार कर रहे हैं पंडाल
कथा स्थल के आसपास 10 हजार लोगों के महाप्रसाद व ठहराव की प्रतिदिन की गयी है व्यवस्था
बेगूसराय(नगर) : 23 मई से जिले के बछवाड़ा प्रखंड के भरौल गांव में संत मोरारी बापू की रामकथा को लेकर भक्ति रस की धारा प्रवाहित होगी. इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गयी है. कथा स्थल पर ऐतिहासिक पंडाल का निर्माण काशी के कारीगरों के द्वारा किया जा रहा है.
पंडाल का निर्माण इस तरह से कराया जा रहा है कि अंदर बैठनेवाले भक्तों को इस कड़ाके की धूप व भीषण गरमी का पता नहीं चल पायेगा.
पूरी तरह से सुसज्जित इस पंडाल को तैयार करने में दो सौ से अधिक कुशल कारिगर रात-दिन लगे हुए हैं. पंडाल के अंदर अलग-अलग दीर्घा बनाये जा रहे हैं. उनमें अति वीआइपी, वीआइपी, सामान्य लोगों की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. इस कार्य में पांच सौ से अधिक कार्यकर्ताओं की टोली पूरी स्थिति पर नजर रखेगी.
सबसे खास बात यह है कि कथा स्थल के आसपास 10 हजार लोगों के प्रतिदिन ठहरने एवं कथा में आनेवाले सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा इलाके के स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों व आम लोगों के घरों में भी लोगों के रहने का इंतजाम किया जायेगा.
कथा स्थल से 10 किलोमीटर के आस-पास से लोगों को आने-जाने में अगर कोई परेशानी होगी तो वो रामकथा समिति के द्वारा हर चौक-चौराहों पर सार्वजनिक किये नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं, जहां से उन्हें वाहनों के द्वारा उन्हें कथा स्थल तक लाया जायेगा. इसके अलावा अभी से ही कथा स्थल पर आनेवाले लोगों का भंडारा शुरू हो गया है. सोमवार को कथा आयोजक विपिन कुमार ईश्वर ने रामकथा समिति गुजरात से आये सदस्यों के साथ कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया.
इस आयोजन को सफल बनाने में जिला पार्षद बलराम सिंह, हैदराबाद से आये रामगोपाल चौधरी, पोखराज जी, बेगूसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह धनकू, बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह, एसएनएनआर कॉलेज, चमथा के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर, डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ नलिनी रंजन सिंह, डॉ एके झा, डॉ संजय कुमार, राजू कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा, पंकज कुमार सिंह, विनोद कुमार राय समेत अन्य लोग लगे हुए हैं.
इससे पूर्व उक्त सभी लोगों की बैठक हुई, जिसमें ऐतिहासिक राम कथा की सफलता के लिए दिन-रात लगने की अपील की गयी. इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर बछवाड़ा प्रखंड के भरौल समेत पूरे जिले के लोगों में उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version