बीडीओ से दुर्व्यवहार करने के विरोध में दिया धरना

तसवीर-धरना देते कर्मचारीतसवीर-11बरौनी . तेघड़ा के बीडीओ तथा कर्मचारियों के साथ उपभोक्ता संरक्षण समिति के जिलाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार भारती के द्वारा दुर्व्यवहार करने की घटना के विरोध में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में कर्मचारियों ने धरना दिया. सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों ने काम-काज को ठप कर जम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 7:03 PM

तसवीर-धरना देते कर्मचारीतसवीर-11बरौनी . तेघड़ा के बीडीओ तथा कर्मचारियों के साथ उपभोक्ता संरक्षण समिति के जिलाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार भारती के द्वारा दुर्व्यवहार करने की घटना के विरोध में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में कर्मचारियों ने धरना दिया. सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों ने काम-काज को ठप कर जम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रखंड कार्यालय में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आयोजित धरने की अध्यक्षता फुलेंदु झा ने की तथा संचालन रामदास ठाकुर ने किया. संघ के नेताओं ने ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों को प्रशासनिक सुरक्षा प्रदान करने तथा घटना में शामिल लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग जिला प्रशासन से की. संघ के नेताओं ने अपनी समस्याओं व मांगों के आलोक में तेघड़ा के बीडीओ भरत कुमार सिंह एवं एसडीओ राकेश कुमार झा को ज्ञापन दिया है.धरने को संघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी, राजस्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजनंदन चौधरी, अजय कुमार, रणधीर कुमार समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version