पीसीसी सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

तस्वीर-शिलान्यास करतीं विधायकतस्वीर-12खोदाबंदपुर . चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ कर विकास की किरण प्रत्येक गांव में पहुंचायी जा रही है. इसकी उपलब्धि एक भी गांव नीतीश सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं है. उक्त बातें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 8:03 PM

तस्वीर-शिलान्यास करतीं विधायकतस्वीर-12खोदाबंदपुर . चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ कर विकास की किरण प्रत्येक गांव में पहुंचायी जा रही है. इसकी उपलब्धि एक भी गांव नीतीश सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं है. उक्त बातें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना के तहत फफौत पंचायत में पीसीसी व कालीकरण सड़क का शिलान्यास करती हुईं विधायक मंजू वर्मा ने कहीं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 टारा सर्किल से नोनिया टोला तक सड़क बनायी जायेगी. उक्त सड़क के निर्माण में 01 करोड़, 53 लाख की राशि से 2265 मीटर सड़क बनायी जायेगी. कार्यक्रम में मुखिया मुन्नी देवी, रामपदारथ महतो, शंकर यादव, प्रवींद कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version