हाथ-पांव बांध कर 85 हजार रुपये लूटे
बीहट (बेगूसराय) : एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार चकिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है. जानकारी के अनुसार, सिमरिया रेलवे स्टेशन से पश्चिम छोटी चानन स्थित माता ब्रिक्स भट्ठे पर सोमवार की रात्रि में साढ़े बारह बजे छह की संख्या में सशस्त्र अपराधियों […]
बीहट (बेगूसराय) : एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार चकिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है. जानकारी के अनुसार, सिमरिया रेलवे स्टेशन से पश्चिम छोटी चानन स्थित माता ब्रिक्स भट्ठे पर सोमवार की रात्रि में साढ़े बारह बजे छह की संख्या में सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोल कर अलमारी में रखे 85 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये.