रोमांचक मुकाबले में सिंघौल की टीम विजयी

तसवीर- ट्रॉफी का अनावरण करते इंस्पेक्टर इसलाम अंसारीतसवीर-5हरदिया के अजय मैन ऑफ द मैच व सिंघौल के मो आफताब को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए चुने गयेनीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के हरदिया गांव स्थित खेल मैदान में जमील आजाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार की रात दुधिया रोशनी के बीच जेडसीसी हरदिया बनाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 6:03 PM

तसवीर- ट्रॉफी का अनावरण करते इंस्पेक्टर इसलाम अंसारीतसवीर-5हरदिया के अजय मैन ऑफ द मैच व सिंघौल के मो आफताब को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए चुने गयेनीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के हरदिया गांव स्थित खेल मैदान में जमील आजाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार की रात दुधिया रोशनी के बीच जेडसीसी हरदिया बनाम सिंघौल के बीच खेला गया. इसमें सिंघौल ने हरदिया को हराया. हरदिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में सात विकेटों पर 83 रन बनाया. सिंघौल की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 14.3 ओवरों में मैच जीत लिया. हरदिया के अजय मैन ऑफ द मैच व सिंघौल के मो आफताब को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए चुने गये. विजेता टीम के कप्तान मो खालिद को सेवानिवृत्त शिक्षक शिव कुमार महतो व उपविजेता कप्तान मो मोहिबुल्लाह को उपमुखिया मो हसन ने ट्रॉफी प्रदान की. पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता सरपंच मो आजाद ने की. संचालन संयोजक मो अमानुल्लाह ने किया. इस डे-नाइट क्रिकेट में नीमा बनाम हरदिया जूनियर के बीच सद्भावना ट्रॉफी मैच का आयोजन भी किया गया. इसमें हरदिया जूनियर ने नीमा को छह रनों से हराया. इस मौके पर नगर निगम के मेयर संजय सिंह, मुफस्सिल इंस्पेक्टर मो इसलाम अंसारी, पंसस मो जहांगीर, मो औरंगजेब आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version