शौचालाल बनाने की योजना अधर में
नीमाचांदपुरा. विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा के चलते शौचालय बनाने की योजना अधर में लटकी है. जो लोग ब्याज पर पैसे ले शौचालय बना भी लिये, तो उन्हें अब तक विभाग के द्वारा राशि भुगतान नहीं किया गया. कुछ ऐसी बानगी सदर प्रखंड की चिलमिल पंचायत में दिख रही है. इस संबंध में स्थानीय मुखिया शंकर […]
नीमाचांदपुरा. विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा के चलते शौचालय बनाने की योजना अधर में लटकी है. जो लोग ब्याज पर पैसे ले शौचालय बना भी लिये, तो उन्हें अब तक विभाग के द्वारा राशि भुगतान नहीं किया गया. कुछ ऐसी बानगी सदर प्रखंड की चिलमिल पंचायत में दिख रही है. इस संबंध में स्थानीय मुखिया शंकर शर्मा ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है. श्री शर्मा ने बताया कि शौचालय के लिए तीन सौ लोगों का आवेदन पीएचइडी में दिया गया था लेकिन इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी है.