शादी कराने की गुहार लेकर पहुंचे पे्रमी
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र की चिलमिल पंचायत की ग्राम कचहरी में बुधवार को उस वक्त पंच परमेश्वर हक्का-बक्का रह गये जब एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से शादी करवा देने की गुहार लगाने पहुंच गया. मो इरशाद ने पंच परमेश्वर से कहा कि मेरे पिता दहेज की खातिर प्रेमिका से शादी होने नहीं दे रहे हैं. […]
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र की चिलमिल पंचायत की ग्राम कचहरी में बुधवार को उस वक्त पंच परमेश्वर हक्का-बक्का रह गये जब एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से शादी करवा देने की गुहार लगाने पहुंच गया. मो इरशाद ने पंच परमेश्वर से कहा कि मेरे पिता दहेज की खातिर प्रेमिका से शादी होने नहीं दे रहे हैं. शादी नहीं हुई, तो हम जी नहीं सकेंगे. उन्होंने बताया कि पे्रमिका के परिजन शादी कराने को राजी हैं. मौके पर सरपंच मो आजाद व पंचों ने इरशाद को इरशाद को समझा-बुझा कर घर भेज दिया.