सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महायज्ञ को लेकर निकली कलशयात्रा

तस्वीर-कलश यात्रा निकालतीं कुंवारी कन्याएं तस्वीर-1भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के चक्का सहिलोरी गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण ज्ञान महायज्ञ को लेकर बुधवार को कलशयात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ चक्का सहिलोरी शिवमंदिर से कलशयात्रा निकल कर संजात कोरजाना घाट तक गयी. जहां इस कलशयात्रा में शामिल 251 कन्याएं ने कोरजाना घाट से कलश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 7:03 PM

तस्वीर-कलश यात्रा निकालतीं कुंवारी कन्याएं तस्वीर-1भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के चक्का सहिलोरी गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण ज्ञान महायज्ञ को लेकर बुधवार को कलशयात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ चक्का सहिलोरी शिवमंदिर से कलशयात्रा निकल कर संजात कोरजाना घाट तक गयी. जहां इस कलशयात्रा में शामिल 251 कन्याएं ने कोरजाना घाट से कलश में जल भर कर यज्ञस्थल तक पहुंचीं. इस संबंध में ज्ञान महायज्ञ के आयोजक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामदेव राय ने बताया कि इस महाज्ञान यज्ञ में भागवत किंकर, बाल व्यास श्री योगेश प्रभाकर महाराज, चिदात्मन महाराज, जगदगुरु, शंकराचार्य, शारदानंद सरस्वती महाराज के द्वारा प्रवचन दिया जायेगा. ज्ञान यज्ञ 20 मई से 26 मई तक चलेगा. कलशयात्रा में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामदेव राय, प्रमुख लालबाबू पासवान, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, मुखिया रामाशीष सहनी, शंभु चौधरी, रामविलास राय, शिवजी राय, राम सोगारथ साह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version