वरीय उपसमाहर्ता ने की प्रखंड व अंचल कार्यालयों की जांच

साहेबपुरकमाल. जिलाधिकारी के निर्देश पर वरीय उपसमाहर्ता रमेंद्र कुमार ने बुधवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय के साथ अन्य विभागों के कार्यकलापों की जांच की. इस अवसर पर उन्होंने पर्यवेक्षण अधिकारी की उपस्थिति, आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था और कृषि इनपुट वितरण व्यवस्था की भी भौतिक जांच की. जबकि निर्वाचन कार्य की समीक्षा के बाद पंचवीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 7:03 PM

साहेबपुरकमाल. जिलाधिकारी के निर्देश पर वरीय उपसमाहर्ता रमेंद्र कुमार ने बुधवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय के साथ अन्य विभागों के कार्यकलापों की जांच की. इस अवसर पर उन्होंने पर्यवेक्षण अधिकारी की उपस्थिति, आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था और कृषि इनपुट वितरण व्यवस्था की भी भौतिक जांच की. जबकि निर्वाचन कार्य की समीक्षा के बाद पंचवीर में एक बूथ का भी जायजा लिया. उन्होंने बारी-बारी से प्रखंड व अंचलकर्मी, विकास मित्र, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ भी अलग-अलग बैठक भी की. कर्मियों को समय पर कार्यालय आने और समय पर ही कार्यालय छोड़ने का निर्देश दिया गया. साथ ही जन शिकायत, जन समस्या का त्वरित निष्पादन का भी निर्देश दिया गया. वरीय उपसमाहर्ता ने सभी पर्यवेक्षणीय पदाधिकारी को भी प्रखंड मुख्यालय में ही रहने और प्रतिदिन समय पर कार्यालय पहुंच कर उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश, अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सीडीपीओ रेणु कुमारी एवं सभी पर्यवेक्षीय अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version