विधान पार्षद ने चार योजनाओं का किया शिलान्यास
तसवीर-शिलान्यास करते विधायकतसवीर-4(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंर्तगत विधान पार्षद रजनीश कुमार के द्वारा अनुशंसित मटिहानी प्रखंड की तीन योजनाओं व बेगूसराय सदर प्रखंड में एक योजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर विधान पार्षद ने मटिहानी प्रखंड अंतर्गत रामदीरी ग्राम पंचायत चार में सहदेव महतो के घर से ब्यास राय के घर […]
तसवीर-शिलान्यास करते विधायकतसवीर-4(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंर्तगत विधान पार्षद रजनीश कुमार के द्वारा अनुशंसित मटिहानी प्रखंड की तीन योजनाओं व बेगूसराय सदर प्रखंड में एक योजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर विधान पार्षद ने मटिहानी प्रखंड अंतर्गत रामदीरी ग्राम पंचायत चार में सहदेव महतो के घर से ब्यास राय के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण, रामदीरी दो पंचायत के लवहरचक टोले में महेंद्र सिंह के घर से दुर्गा स्थान की ओर जानेवाली सड़क में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, सफापुर पंचायत के मीनापुर ग्राम में आरइओ सड़क के अंर्तगत अनंत कुमार सिंह के घर की ओर जानेवाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. वहीं बेगूसराय प्रखंड अंर्तगत भैरवार पंचायत के वार्ड नंबर चार में देवेंद्र सिंह के घर से बंगाली ठाकुर के घर की ओर जानेवाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इस मौके पर विधान पार्षद श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र बड़ा होने के कारण सीमित संसाधनों के बाद भी हमने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंर्तगत बेगूसराय जिले में 73 एवं खगडि़या जिले में 32 योजनाओं को अनुशंसित करके काम कराया है.