हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, एक घायल
बखरी (नगर). मंगलवार की देर संध्या बखरी-मंझौल पथ कॉलेज के समीप दो बाइक सवार हथियाबंद लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वहीं विरोध किये जाने पर अपराधियों ने एक राहगीर को पिस्तौल के बट से प्रहार कर सिर फोड़ दिया तथा हवाई फायरिंग भी की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार घाघड़ा निवासी सुनील […]
बखरी (नगर). मंगलवार की देर संध्या बखरी-मंझौल पथ कॉलेज के समीप दो बाइक सवार हथियाबंद लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वहीं विरोध किये जाने पर अपराधियों ने एक राहगीर को पिस्तौल के बट से प्रहार कर सिर फोड़ दिया तथा हवाई फायरिंग भी की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार घाघड़ा निवासी सुनील पासवान तीन अन्य ग्रामीणों के साथ बखरी से खरीदारी कर घर लौट रहा था, तभी बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधी आ धमके और लूटपाट की गयी. अपराधियों ने सुनील व रामबाबू शर्मा से दो मोबाइल सेट, रामउदय महतो के पांच हजार व बबलू तांती से दो सौ रुपये लूट लिये. सुनील पासवान द्वारा इसका विरोध करने पर अपराधियों के द्वारा पिस्तौल के बट से प्रहार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने छानबीन शुरू कर दी.