राम कथा के आयोजन की तैयारी पूरी
तसवीर- पंडाल का मुआयना करते समिति के सदस्यतसवीर-17(आवश्यक)विशाल पंडाल बन कर तैयार, बाहर से आने लगे लोगबेगूसराय (नगर). जिले के बछवाड़ा प्रखंड के भरौल गांव में 23 मई से होनेवाले मोरारी बापू की राम कथा की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं. काशी के कुशल कारीगरों के द्वारा एक लाख से अधिक लोगों की बैठनेवाले […]
तसवीर- पंडाल का मुआयना करते समिति के सदस्यतसवीर-17(आवश्यक)विशाल पंडाल बन कर तैयार, बाहर से आने लगे लोगबेगूसराय (नगर). जिले के बछवाड़ा प्रखंड के भरौल गांव में 23 मई से होनेवाले मोरारी बापू की राम कथा की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं. काशी के कुशल कारीगरों के द्वारा एक लाख से अधिक लोगों की बैठनेवाले क्षमता वाला विशाल पंडाल बना कर तैयार कर दिया गया है. इस पंडाल को अब रोशनी से सराबोर किया जा रहा है. वहीं रामकथा के आयोजन को लेकर तेघड़ा अनुमंडल के डीएसपी मो अब्दुल्ला समेत अन्य पदाधिकारियों के द्वारा कथा स्थल का निरीक्षण कर पूरी स्थिति का जायजा लिया गया. मौके पर पदाधिकारियों ने महसूस किया कि बेगूसराय ही नहीं बिहार और देश के लिए यह गौरवपूर्ण आयोजन है. रामकथा आयोजन समिति के सदस्यों विधायक ललन कुंवर, रामाकांत ईश्वर, जिला पार्षद बलराम सिंह, रामगोपाल चौधरी, पंकज कुमार सिंह, बीहट बड़की दुर्गा मंदिर के पंकज कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने पंडाल व अन्य आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया. इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस तरह का पंडाल पूरे देश स्तर पर दूसरा पंडाल होगा. समिति के सदस्यों ने कहा कि कथा स्थल तक पहुंचने, उनके ठहरने, महाप्रसाद एवं अन्य चीजों की भरसक व्यवस्था की गयी है. इस आयोजन को लेकर पूरे बेगूसराय के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. बुधवार को कथा आयोजक विपिन कुमार ईश्वर ने समिति सदस्यों की टीम के साथ कथा स्थल पर पहुंच कर पूरी तैयारी का जायजा लिया.