बेगूसराय इंटर साइंस का रिजल्ट
नाम-आलोक कुमारअंक-422/84.4रैंक-छठास्कूल-एसएनएनआर कॉलेज, चमथापिता-महेश कुमारमां-स्व रीना शर्माउम्मीद- प्रकाशित परीक्षाफल से संतुष्ट हूं. अपेक्षा इससे आगे का था. इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा. प्लान- आगे आइआइटी में टॉपर होना है, जिसके लिए तैयारी भी कर रहा हूं.तैयारी- परीक्षा की तैयारी महज इस परीक्षा से ही नहीं वरन् प्राथमिक कक्षा से ही रही है. खास कर विज्ञान […]
नाम-आलोक कुमारअंक-422/84.4रैंक-छठास्कूल-एसएनएनआर कॉलेज, चमथापिता-महेश कुमारमां-स्व रीना शर्माउम्मीद- प्रकाशित परीक्षाफल से संतुष्ट हूं. अपेक्षा इससे आगे का था. इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा. प्लान- आगे आइआइटी में टॉपर होना है, जिसके लिए तैयारी भी कर रहा हूं.तैयारी- परीक्षा की तैयारी महज इस परीक्षा से ही नहीं वरन् प्राथमिक कक्षा से ही रही है. खास कर विज्ञान की परीक्षा के लिए विषयवार अध्ययन किया था.श्रेय- इसका श्रेय शिक्षक, मां-पिता और अपने परिवार को देता हूं, जिन्होंने मेरे हौसले को हमेशा बुलंद रखा.