रामदीरी गांव में मुंगेर डीआइजी ने महायज्ञ का उदघाटन किया

मटिहानी. मुंगेर डीआइजी सिधेश्वर प्रसाद शुक्ला ने मटिहानी प्रखंड क्षेत्र रामदीरी गांव में शिव-पार्वती महायज्ञ का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपराधमुक्त जिला बनाने के लिए ऐसे महायज्ञ का आयोजन सराहनीय पहल है. उन्होंने पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ताना संबंध बनाने की अपील की. इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 9:03 PM

मटिहानी. मुंगेर डीआइजी सिधेश्वर प्रसाद शुक्ला ने मटिहानी प्रखंड क्षेत्र रामदीरी गांव में शिव-पार्वती महायज्ञ का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपराधमुक्त जिला बनाने के लिए ऐसे महायज्ञ का आयोजन सराहनीय पहल है. उन्होंने पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ताना संबंध बनाने की अपील की. इस अवसर पर एसपी मनोज कुमार ने भी शिव-पार्वती महायज्ञ करानेवाले आयोजक वार्ता एवं रामदीरी गांव के लोगों को धन्यवाद देते हुए महायज्ञ की प्रशंसा की. वहीं जिला पर्षद अध्यक्षा इंदिरा देवी ने हो रहे महायज्ञ की बेहतर व्यवस्था एवं विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. इस अवसर पर यज्ञ करानेवाले जय मंगला बाबा उर्फ जगदीश सिंह, डीएसपी राजकिशोर सिंह, मुखिया नरेश सिंह, पंचायत समिति मंजु सिंह, पूर्व मुखिया प्रभात कुमार सिंह, भाकपा नेता रामसुंदन सिंह, कांग्रेस नेता रत्नेश, मटिहानी थाना पुलिस सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version