चिमनी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय पुलिस ने चिमनी लूट कांड का खुलासा करते हुए हथियार के साथ अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि गत दिनों चकिया ओपी अंर्तगत सिमरिया चानन स्थित चिमनी भट्ठे के आवासीय कमरे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 2:19 AM
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय पुलिस ने चिमनी लूट कांड का खुलासा करते हुए हथियार के साथ अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि गत दिनों चकिया ओपी अंर्तगत सिमरिया चानन स्थित चिमनी भट्ठे के आवासीय कमरे की अलमारी से अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखा कर 85 हजार रुपये लूट लिये गये थे.
इस घटना के संबंध में बीहट जलेलपुर निवासी नवीन कुमार के फर्द बयान के आधार पर बरौनी चकिया थाना कांड संख्या 178/15 के तहत मनोज यादव एवं प्रेमचंद बिंद समेत चार अज्ञात अभियुक्तों को नामजद किया था. इसी के तहत पुलिस की टीम के द्वारा मनोज यादव के घर पर छापेमारी की गयी. इस क्रम में पुलिस को देख कर अपराधी भागने लगा.
बाद में पुलिस ने खदेड़ कर दो लोडेड पिस्तौल, चार गोली के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. गहन पूछताछ के क्रम में मनोज यादव के द्वारा इस डकैती कांड में अपने अलावे सहकर्मी अभियुक्तों प्रेमचंद बिंद, सकल बिंद, सिपिया बिंद, अजरुन बिंद व शंकर बिंद का नाम बताया है.
अभियुक्त की निशानदेही पर इस कांड में लूटे गये रुपयों में 12,200 हिस्सा मिला था. रुपयों को अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से बरामद किया गया है. शेष राशि व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version